आइये सभी मानवता की तकदीर पर ध्यान दें


परमेश्वर,जीवन के लिए संगीत,मसीही गीत,परमेश्वर को महिमा,परमेश्वर की स्तुति,सुसमाचार,मसीह
सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

परमेश्वर के वचनों का एक भजन

आइये सभी मानवता की तकदीर पर ध्यान दें


  • I
  • प्रभु पुकारते हैं पूरी दुनिया को, इंसानियत को:
  • सुनो पुकार उसकी, काम देखो उसका;
  • इंसान की तकदीर पे डालो नज़र;
  • पावन है प्रभु पूज्य है,
  • है सबसे ऊंचा वो उसे पूजो मगर;
  • रहने दो इंसानियत को परमेश्वर की दुआओं तले;
  • ठीक वैसे जिस तरह रहती थीं इब्राहिम की पीढियां,
  • यहोवा के वादे तले;
  • जिस तरह से रहते थे आदम और हव्वा, अदन की वाटिका में।
  • II
  • जिस तरह तूफ़ान की लहरें उफनती, है प्रभु का काम ऐसा;
  • कौन रोकेगा भला उनके कदम।
  • जो सुने उनके वचन और चल पड़े बस उनके पीछे,
  • वो ही पा सकता है कदमों के निशां, और विश्वास उनका,
  • शेष जो रह जायेंगे वो मिट जायेंगे, और पायेंगे बदतर सज़ा।
  • प्रभु पुकारते हैं पूरी दुनिया को, और इंसानियत को:
  • सुन लो उनकी पुकार, देखो तुम काम उनका;
  • इंसान की तकदीर पे तुम डालो नज़र;
  • आओ सब इंसानियत की तकदीर पर, हम सब डालें नज़र।
  • हम सब डालें नज़र।
  •  
  • "वचन देह में प्रकट होता है" से

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आपदा से पहले प्रभु गुप्त रूप से बहुत पहले ही आ गया है। हम उसका स्वागत कैसे कर सकते हैं? इसका मार्ग ढूंढने के लिए हमारी ऑनलाइन सभाओं में शामिल हों।