Hindi Christian Skit | पुलिस का षडयंत्र | The New Means of the CCP's Persecution of Christians
सीसीपी सरकार धार्मिक आस्थाओं को कुचलने के लिये कैमरे के ज़रिये निगरानी, ताक-झाँक, पीछा करना जैसे हथकण्डे अपनाती है ताकि ईसाइयों का सफाया किया जा सके। 'पुलिस का षडयंत्र' नामक लघु-नाटक दुष्ट सीसीपी अधिकारियों और सहायक अधिकारी की मिली-भगत को उजागर करता है। किस तरह भेड़ की खाल में भेड़िये झाओ यूझी के घर होने वाली ईसाइयों की सभा में विश्वासियों को गिरफ्तार करने के लिये तलाशी-अभियान चलाते हैं। झाओ यूझी और उसका परिवार किस प्रकार चीनी पुलिस की षडयंत्रकारी चालबाज़ियों से निपटेगा? उन पर क्या आफत टूटेगी?
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
0 टिप्पणियाँ