Hindi Gospel Song | धन्य हैं वे जो स्वीकारते हैं परमेश्वर का नया काम | Follow the Holy Spirit's Work
धन्य हैं वो सब जो करते हैं पालन,
पवित्र आत्मा के आज के कथनों का।
नहीं फ़र्क पड़ता कि वे कैसे हुआ करते थे,
या पवित्र आत्मा उनमें कैसे काम किया करता था
धन्य हैं वे ज़्यादा सबसे,
जिन्होंने पा लिया है नवीनतम कार्य,
और जो नाकाम हैं नवीनतम कार्य का,
पालन कर पाने में, हटा दिए गए हैं।
परमेश्वर चाहता है उन्हें,
जो कर पाते हैं नई रोशनी को स्वीकार,
और चाहता है उन्हें, जो करते हैं नवीनतम कार्य को स्वीकार।
खोज सकती है पवित्र कुँवारी,
खोज सकती है पवित्र कुँवारी,
कार्य पवित्र आत्मा का।
कर सकती है वो नए काम,
और कर पाते हैं दरकिनार पुरानी धारणा को,
और करते हैं पालन आज, परमेश्वर के काम का,
करते हैं पालन आज, परमेश्वर के काम का।
लोगों का ये समूह,
जो आज के नवीनतम कार्य को, करता है स्वीकार,
कर चुका था परमेश्वर जिन्हें नियत पहले से, युगों पूर्व,
और धन्य हैं ज़्यादा सबसे वो लोग।
सुनते हो सीधे ही परमेश्वर की आवाज़ तुम लोग,
और निहारते हो परमेश्वर का प्रकटन,
और इसलिए, पूरे धरती और आकाश में, और युगों-युगों में,
नहीं है इतना कोई धन्य,
जितना तुम लोगों का ये समूह है।
"वचन देह में प्रकट होता है" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
0 टिप्पणियाँ