Hindi Christian Music Video | "मैंने देखा है प्रेम परमेश्वर का" | Praise and Worship Song
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, तू ही है जो करता प्यार मुझसे।
इस गंदे संसार से चुना तूने मुझे!
तो आती हूँ मैं तेरे सामने। हाँ, आती हूँ मैं तेरे सामने।
"कलीसिया का जीवन जीती हूँ मैं।
हर दिन तेरे वचनों का आनंद लेती हूँ मैं।"
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, मैंने देखा है प्रेम तेरा।
तेरे प्रेम का प्रतिफल चुकाना, यही है मेरी इच्छा।
तेरी प्रति अपना फर्ज़ निभाना ही है मेरी इच्छा।
मैंने देखा है प्रेम तेरा, इसका प्रतिफल दूँगी मैं!
बस यही है मेरी इच्छा।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, तू चलता कलीसियाओं के बीच।
हमारे दूषित स्वभाव के बारे में सत्य व्यक्त किये हैं तूने।
तू करता कांट-छांट और व्यवहार हमसे,
"हाँ, करता कांट-छांट और व्यवहार हमसे,
हमारे विद्रोह और विरोध को दूर करता हमसे।"
हमारी कल्पना, धारणा का तू करता न्याय, हमें शुद्ध करने के लिए।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, मैंने देखा है प्रेम तेरा।
तेरे प्रेम का प्रतिफल चुकाना, यही है मेरी इच्छा।
तेरी प्रति अपना फर्ज़ निभाना ही है मेरी इच्छा।
मैंने देखा है प्रेम तेरा, इसका प्रतिफल दूँगी मैं!
बस यही है मेरी इच्छा।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, तूने हमें बचाया है।
हमें पोषण, सिंचन देने को तू हर दिन वचन कहता है।
मेरी कठिनाइयों और दर्द में,
मेरी सारी कठिनाइयों और दर्द में, सदा रहे हैं तेरे वचन साथ मेरे।
तेरे वचनों के बीच जीते हुए, अपने जीवन में बढ़ी हूँ मैं।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, मैंने देखा है प्रेम तेरा,
तेरे प्रेम का प्रतिफल चुकाना, यही है मेरी इच्छा।
तेरी प्रति अपना फर्ज़ निभाना ही है मेरी इच्छा।
मैंने देखा है प्रेम तेरा, इसका प्रतिफल दूँगी मैं!
बस यही है मेरी इच्छा।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
Hindi Christian Dance Video | कलीसिया का जीवन देता है कितनी ख़ुशी | Hallelujah! Praise and Thank God
Hindi Christian Songs (Lyrics) - A Collection of Hymns - Well Worth Listening to
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
0 टिप्पणियाँ