Hindi Christian Song | कितना अहम है प्यार परमेश्वर का इंसान के लिये


Hindi Christian Song | कितना अहम है प्यार परमेश्वर का इंसान के लिये

"परमेश्वर का हुक्म आदम के लिये" - 
बाइबल की तस्वीर ये,
मार्मिक भी है, दिल को भी छूती है।
हालाँकि सिर्फ परमेश्वर और इंसान हैं तस्वीर में,
मगर कितना अंतरंग रिश्ता है दोनों में,
हैरानी भी होती है हमें, अनुराग भी जागता है दिल में।
परमेश्वर का लबालब प्यार मिलता है 
इंसान को उदारता से,
उसके आसपास ही है प्यार परमेश्वर का, परमेश्वर का।
मासूम, निर्मल, किसी भी बंधन से बेफिक्र इंसान,
रहता है आनंदित परमेश्वर की नज़र में।
परमेश्वर करता है परवाह इंसान की, 
रहता है इंसान परमेश्वर की देखरेख में।
इंसान के काम सारे, उसके वचन और कर्म सारे,
बंधे हैं परमेश्वर से, जो अलग हो नहीं सकते।

जिस पल बनाया इंसान को परमेश्वर ने,
उस पल से ली है ज़िम्मेदारी इंसान की परमेश्वर ने।
किस तरह की है ज़िम्मेदारी ये?
उसी को हिफ़ाज़त करनी है इंसान की, 
उसी को नज़र रखनी है इंसान पर।
वो चाहता है इंसान यकीन करे, 
यकीन करे उसके वचनों पर और उनका पालन करे।
यही वो पहली चीज़ थी जो चाहता था परमेश्वर इंसान से।

यही पहली उम्मीद लिये, परमेश्वर ने बोले ये वचन:
तू खा सकता है बाग के दरख्तों के सारे फल बेख़ौफ,
मगर तू न खाना भले-बुरे के ज्ञान के
दरख़्त के फल,
क्योंकि उस दिन गँवा बैठेगा तू जान अपनी, 
जिस दिन तूने खाए उस दरख्त के फल।
परमेश्वर की इच्छा को ज़ाहिर करते ये मामूली वचन,
दिखलाते हैं उसके दिल में पहले ही फिक्र थी इंसान की।

देखते हैं इन मामूली वचनों में हम, 
क्या है दिल में परमेश्वर के।
क्या प्यार है उसके दिल में?
क्या परवाह और चिंता नहीं है वहाँ?
महसूस किया जा सकता है, अनुभव किया जा सकता है,
परमेश्वर के प्यार और परवाह को।
गर ज़मीर और इंसानियत है तेरे अंदर,
तो महसूस करेगा स्नेह, 
परवाह और प्यार परमेश्वर का तू,
महसूस करेगा खुशी से धन्य ख़ुद को तू।

जब महसूस करेगा इन चीज़ों को, 
तो कैसे पेश आएगा परमेश्वर से तू?
क्या जुदा हो जाएगा उससे तू?
क्या भक्तिमय प्यार, नहीं उपजेगा तेरे दिल में?
क्या कशिश होगी उसके लिये तेरे दिल में?
देखते हैं हम इससे,
कितना अहम है प्यार परमेश्वर का इंसान के लिये।
मगर उससे भी ज़्यादा अहम है, परमेश्वर का प्यार
इंसाँ महसूस कर पाए, इंसाँ समझ पाए।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

शायद आपको पसंद आये:
Hindi Christian Songs (Lyrics) - A Collection of Hymns - Well Worth Listening to.
 यरुशलम बाइबेल में प्रकट की गई है ...
 प्रिय दोस्तों, क्या आपको अभी भी प्रभु यीशु का वादा याद है?  प्रभु ने कहा, और यदि मैं वहाँ जाऊँ और तुम्हारे लिए स्थान तैयार करूँ तो मैं यहाँ आऊँगा और अपने साथ तुम्हें भी ले जाऊँगा ताकि तुम भी वहाँ रहो जहाँ मैं हूँ।  यूहन्ना 14: 3 (ईआरवी-HI)।  लेकिन वास्तव में परमेश्वर ने हमारे लिए क्या जगह बनाई है?  यह वादा कब पूरा होगा?  देखो!  लोगों का एक समूह परमेश्वर के राज्य के आगमन का जश्न मनाने के लिए गा रहा है और नाच रहा है!  वे पूरी दुनिया के लिए घोषणा कर रहे हैं: पृथ्वी पर परमेश्वर प्रकट हुए हैं!  यह कितना रोमांचक और आश्चर्यजनक संदेश है!  मेरे प्यारे दोस्तों, अगर आप परमेश्वर का स्वागत करने का मौका नहीं चूकना चाहते हैं, तो कृपया काम पर ध्यान दें- राज्य गण: राज्य जगत में अवतरित होता है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आपदा से पहले प्रभु गुप्त रूप से बहुत पहले ही आ गया है। हम उसका स्वागत कैसे कर सकते हैं? इसका मार्ग ढूंढने के लिए हमारी ऑनलाइन सभाओं में शामिल हों।