परमेश्वर के वचन के भजन | परमेश्वर स्वर्ग में है और धरती पर भी

परमेश्वर के वचन के भजन,चमकती पूर्वी बिजली

परमेश्वर के वचन के भजन | परमेश्वर स्वर्ग में है और धरती पर भी

I
परमेश्वर, परमेश्वर। परमेश्वर जब धरती पर होता है, तो इंसानों के दिल में वो व्यवहारिक होता है। स्वर्ग में वो सब जीवों का स्वामी होता है। नदियाँ लांघी, पर्वत पर भी एकबार चढ़ा है परमेश्वर। इंसानों के बीच कभी घूमा-फिरा है परमेश्वर। स्वयं व्यवहारिक परमेश्वर का खुले-आम विरोध करे, किसमें साहस? सर्वशक्तिमान के शासन से जाए बाहर, किसमें साहस? स्वर्ग में है परमेश्वर कहे बेशक, किसमें साहस? धरती पर है परमेश्वर कहे यकीनन, किसमें साहस? कह नहीं सकता कोई यकीनन, कहाँ है परमेश्वर। कह नहीं सकता कोई यकीनन, कहाँ है परमेश्वर।
II
परमेश्वर, परमेश्वर। आसमाँ में होता है तो क्या, बस अलौकिक है परमेश्वर? धरती पर होता है तो क्या, बस व्यवहारिक है परमेश्वर, परमेश्वर? सब चीज़ों पर परमेश्वर का शासन, या इंसानों की पीड़ा की उसकी अनुभूति, क्या तय कर सकते हैं, कि वो व्यवहारिक परमेश्वर है? परमेश्वर स्वर्ग में है और धरती पर भी सब चीज़ों में, इंसानों में परमेश्वर है। मानव हर दिन परमेश्वर के संग रह सकता है, हर दिन परमेश्वर के दर्शन कर सकता है, दर्शन कर सकता है, दर्शन कर सकता है। परमेश्वर।

आपके लिए अनुशंसित:
Hindi Christian Songs (Lyrics) – 2019 New Hymn Collection - Spiritual Devotion Essentials

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आपदा से पहले प्रभु गुप्त रूप से बहुत पहले ही आ गया है। हम उसका स्वागत कैसे कर सकते हैं? इसका मार्ग ढूंढने के लिए हमारी ऑनलाइन सभाओं में शामिल हों।