मसीही गीत | जीवन के सही मार्ग में प्रवेश कर लिया है हमने (Lyrics)
किसी को ख़बर नहीं,
ज़िंदगी देगी इंसाँ को कैसी मुश्किलें,
किसी के काम में,
तो किसी के भविष्य की संभावनाओं में आती मुश्किलें,
पैदा हुए जिस परिवार में या शादीशुदा जीवन में आती हैं मुश्किलें।
उनसे अलग क्या है? हम इस समूह के लोग।
उनसे अलग क्या है? हम इस समूह के लोग,
पीड़ित हो रहे हैं आज परमेश्वर के वचन के लिये।
परमेश्वर की सेवा करने वाले हम लोगों ने,
सही हैं मुश्किलें परमेश्वर में विश्वास के मार्ग पर।
और यही वो मार्ग है हर विश्वासी चलता है जिस पर,
राह जो है कदमों के नीचे हमारे।
ये सच है इसी क्षण से आधिकारिक तौर पर
विश्वास करना आरंभ करते हम परमेश्वर पे,
उठाते पर्दा इंसान के रूप में अपनी ज़िंदगी से,
प्रवेश करते जीवन के सही मार्ग में।
अब हम हैं परमेश्वर के इंसान के संग रहने के सही मार्ग पर।
ये सही मार्ग है।
अब हम हैं परमेश्वर के इंसान के संग रहने के सही मार्ग पर।
ये सही मार्ग है,
आम इंसान जिस पर चलता है।
परमेश्वर की सेवा करने वाले हम लोगों ने,
सही हैं मुश्किलें परमेश्वर में विश्वास के मार्ग पर।
और यही वो मार्ग है हर विश्वासी चलता है जिस पर,
राह जो है कदमों के नीचे हमारे।
ये सच है इसी क्षण से आधिकारिक तौर पर
विश्वास करना आरंभ करते हम परमेश्वर पे,
उठाते पर्दा इंसान के रूप में अपनी ज़िंदगी से,
प्रवेश करते जीवन के सही मार्ग में।
अब हम हैं परमेश्वर के इंसान के संग रहने के सही मार्ग पर।
ये सही मार्ग है।
अब हम हैं परमेश्वर के इंसान के संग रहने के सही मार्ग पर।
ये सही मार्ग है,
आम इंसान जिस पर चलता है।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अधिक:
परमेश्वर के प्रेम की स्तुति करें - हिंदी ईसाई गीत - परमेश्वर के प्रेम से दिल स्नेह से भर जाता है
0 टिप्पणियाँ