अंत के दिनों में देहधारी परमेश्वर मुख्यत: वचन का कार्य करता है | Hindi Christian Song With Lyrics

अंत के दिनों में देहधारी परमेश्वर मुख्यत: वचन का कार्य करता है | Hindi Christian Song With Lyrics

अंत के दिनों का देहधारी परमेश्वर
अनुग्रह के युग का अंत करता है, वचन को व्यक्त करता है, 
वचन जो इंसान को, पूर्ण और प्रबुद्ध करता है,
वचन जो इंसान के दिल से परमेश्वर की, अज्ञात धारणा दूर करता है। 
यीशु ने जो किया, वो काम अलग था।
उसने किये चमत्कार, और जो थे बीमार, उनका किया उपचार,
किया स्वर्ग के राज्य के, सुसमाचार का प्रचार,
और चढ़ गया सूली पे, करने लोगों का उद्धार।
तो इंसान ने एक धारणा बना ली, परमेश्वर बस ऐसा ही होगा सदा।
अंत के दिनों का परमेश्वर सब कुछ, वचन से पूर्ण और उजागर करता है।
उसके वचनों में दिखता है उसका स्वरूप, 
उसके वचनों में दिखता है, वो परमेश्वर है।

अंत के दिनों का परमेश्वर
इंसान के दिल से, परमेश्वर की, अज्ञात धारणा दूर करता है।
उसके वचनों से, कर्मों से, लोगों के बीच उसके सच्चे-सहज कामों से,
इंसान परमेश्वर की सच्चाई को है जानता,
जो अज्ञात है उस परमेश्वर को नहीं मानता।
देहधारी परमेश्वर के वचनों से,
इंसान को पूर्ण बनाता है, पूरा हर काम करता है।
दिनों के अंत में परमेश्वर, यही काम पूरा करेगा।
अंत के दिनों का परमेश्वर सब कुछ, वचन से पूर्ण और उजागर करता है।
उसके वचनों में दिखता है उसका स्वरूप, 
उसके वचनों में दिखता है, वो परमेश्वर है।

देहधारी परमेश्वर केवल वचन व्यक्त करता है,
क्योंकि यही है काम उसका, जो वो धरती पे करता है।
परमेश्वर के वचनों में, उसका दमदार, दीन, सर्वोच्च स्वरूप दिखता है।
देहधारी परमेश्वर केवल वचन व्यक्त करता है,
क्योंकि यही है काम उसका, जो वो धरती पे करता है।
अंत के दिनों का परमेश्वर सब कुछ, वचन से पूर्ण और उजागर करता है।
उसके वचनों में दिखता है उसका स्वरूप, 
उसके वचनों में दिखता है, वो परमेश्वर है।
उसके वचनों में दिखता है उसका स्वरूप, 
उसके वचनों में दिखता है, वो परमेश्वर है।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
मसीही भजन प्रदान करते हैं विभिन्न शैली के स्तुति गीत! हमारे लिए परमेश्‍वर के प्रेम और उद्धार का अनुभव करने के लिए नि:शुल्‍क ऑनलाइन देखिए और स्‍ट्रीम कीजिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आपदा से पहले प्रभु गुप्त रूप से बहुत पहले ही आ गया है। हम उसका स्वागत कैसे कर सकते हैं? इसका मार्ग ढूंढने के लिए हमारी ऑनलाइन सभाओं में शामिल हों।