Hindi Christian Song 2020 | जीवन को परमेश्वर के वचनों से भरो (Lyrics)

Hindi Christian Song 2020 | जीवन को परमेश्वर के वचनों से भरो (Lyrics)

अनुशंसित: 

आज से जब भी तुम सब बोलो, ईश्वर के वचनों के बारे में ही बोलो।
जब भी तुम सब एकजुट हो, सत्य की संगति होने दो,
बोलो जो भी जानते हो ईश्वर के वचन के बारे में,
कैसे तुम अभ्यास करते हो, कैसे पवित्र आत्मा काम करता है।
जब भी अवसर मिले, ईश्वर के वचन की बात करो।
इतनी व्यर्थ बातें न करो। ओ…
अपने जीवन को भरने दो ईश्वर के वचन से,
तब तुम एक सच्चे विश्वासी हो!
तब तुम एक सच्चे विश्वासी हो!

जब तुम करो सहभागिता, तब पवित्र आत्मा तुम्हें प्रबुद्ध करेगा।
ईश्वर के वचन का संसार बनाने मानव को सहयोग करना चाहिए।
यदि तुम इस में प्रवेश नहीं करते हो, ईश्वर कार्य नहीं कर सकता है।
यदि तुम बात न करो, वो तुम्हें प्रबुद्ध नहीं कर सकता।
जब भी अवसर मिले, ईश्वर के वचन की बात करो।
इतनी व्यर्थ बातें न करो। ओ…
अपने जीवन को भरने दो ईश्वर के वचन से,
तब तुम एक सच्चे विश्वासी हो!
तब तुम एक सच्चे विश्वासी हो!

यहां तक कि जब सहभागिता सतही हो,
वो ठीक होगा, ठीक ही होगा।
बिना सतही के, गहराई भी नहीं है।
प्रक्रिया का होना जरूरी है। ओ...
अपने अभ्यास से तुम, पवित्र आत्मा की तुम पर
की हुई रोशनी में अंतर्दृष्टि पाओगे,
जानोगे कैसे खाना-पीना है प्रभावी रूप से ईश्वर के वचनों को,
फिर उसके वचन की वास्तविकता में प्रवेश करोगे।
केवल सहयोग की इच्छा के साथ
तुम पवित्र आत्मा का कार्य पा सकोगे।
जब भी अवसर मिले, ईश्वर के वचन की बात करो।
इतनी व्यर्थ बातें न करो। ओ…
अपने जीवन को भरने दो ईश्वर के वचन से,
तब तुम एक सच्चे विश्वासी हो!
तब तुम एक सच्चे विश्वासी हो!
तब तुम एक सच्चे विश्वासी हो!
तब तुम एक सच्चे विश्वासी हो!
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

यहाँ विभिन्‍न प्रकार के ईसाई भजनों का संग्रह है। इन्‍हें सुनते और परमेश्‍वर की स्‍तुति करते हुए आप परमेश्‍वर का प्रेम और उद्धार अनुभव कर सकते हैं। यदि आप अपनी आस्‍था अथवा दैनिक जीवन में किसी प्रश्‍न अथवा दिक्‍कत कर सामना करते हैं तो हम तक पहुँचें। हम आपके लिए 24/7 उपलब्‍ध हैं।
मैसेंजर के माध्यम से हमारे साथ चैट करें। https://bit.ly/2ue9hh1
WhatsApp: +39-331-824-1875
सुसमाचार हॉटलाइन:+91 87539 62907

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आपदा से पहले प्रभु गुप्त रूप से बहुत पहले ही आ गया है। हम उसका स्वागत कैसे कर सकते हैं? इसका मार्ग ढूंढने के लिए हमारी ऑनलाइन सभाओं में शामिल हों।