Hindi Christian Dance Video | परमेश्वर अंतिम दिनों में मुख्यत वचन से काम करते हैं | The Word of God Has Reigned on Earth


Mighty to Save | परमेश्वर अंतिम दिनों में मुख्यत वचन से काम करते हैं (Hindi)

अंतिम दिनों में परमेश्वर देह बन जाते हैं।
वो सब पूरा करते हैं अधिकतर अपने वचन से।
वो सबकुछ प्रत्यक्ष करते हैं अपने वचन से।
केवल उसके वचन में तुम देख सकते हो,
वो जो हैं और ये कि वो परमेश्वर हैं।
देहधारी परमेश्वर आते हैं धरती पर 
कहने अपना वचन केवल, ना किसी और काम से।
न देते हैं कोई संकेत, परमेश्वर, क्योंकि है उनका वचन काफ़ी।

वचन से ही मानवको परमेश्वर के काम का ज्ञान होता है,
परमेश्वर के स्वभाव का और इंसान के सार का भान होता है,
और जान पाते हैं कि जाना है कहां इंसान को।
वचन से ही वचन के युग में,
वो सारे काम होते हैं जो चाहते हैं परमेश्वर करना,
प्रकाशित और निर्मल होता मानव और उसका इम्तहां होता।
मानव ने वचन देखा और सुना है, 
और वचन के वजूद को जाना है,
तो वो परमेश्वर के होने में, सर्व-शक्ति में, ज्ञान में विश्वास करता है।
और वो परमेश्वर के ह्रदय में भी विश्वास करता है जो मानव से प्रेम करता
और उसे बचाना चाहता है।

परमेश्वर आते हैं धरती पर अंतिम दिनों में,
अपने वचनों की सेवकाई से मानव को अहसास करवाने।
उनके वचनों से हम देख पाते हैं,
वो जो हैं, जो उनका ज्ञान है, जो उनके अद्भुत काम हैं।
राज्य के युग में, अधिकतर अपने वचनों से ही,
मानव-विजय करते हैं परमेश्वर।
कोई भाग हो या पंथ हो, सम्प्रदाय हो या वर्ग हो,
आने वाले कल में, परमेश्वर के वचन उनमें भी फैलेंगे।
उनको जीतेंगे परमेश्वर अपने वचन से,
ताकि देख ले मानव परमेश्वर के वचन में अधिकार और शक्ति।
यही कारण है परमेश्वर के वचन हैं अब सम्मुख तुम्हारे।

जब परमेश्वर के वचन प्रत्यक्ष होते हैं,
प्रत्यक्ष होता है अधिकार और शक्ति,
बहुत पहले से अब तक परमेश्वर ने जो कहा है, वो तो अब होकर रहेगा,
और एक एक करके पूरा होगा।
इस तरह महिमा धरती पर परमेश्वर की ओर आयेगी,
जहां परमेश्वर के वचनों का परम अधिकार होगा।
प्रभु-मुख के वचन से सभी दुर्जनों को ताड़ना मिलती है
और सभी धर्मियों को आशीष मिलती है।
प्रभु-मुख के वचन से होता है सबकुछ प्रमाणित और पूरा।
बिना किये कोई कौतुक, परमेश्वर वचनों से ही करते हैं सब पूरा,
वचन से ही वो सबकुछ सच बना देते हैं।
राज्य के युग में, परमेश्वर अपने वचन से काम करते हैं।
वचन से ही वो अपने काम में परिणाम लाते हैं,
ना करामात कोई, ना कोई चमत्कार;
वो केवल वचन से ही काम करते हैं।
"वचन देह में प्रकट होता है" से

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वरकी कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आपदा से पहले प्रभु गुप्त रूप से बहुत पहले ही आ गया है। हम उसका स्वागत कैसे कर सकते हैं? इसका मार्ग ढूंढने के लिए हमारी ऑनलाइन सभाओं में शामिल हों।