Hindi Christian Movie | "मेरे काम में दखल मत दीजिए" | The Spiritual Awakening of Christians

Hindi Christian Movie | "मेरे काम में दखल मत दीजिए" | The Spiritual Awakening of Christians


ली छींगशिंग चीन की एक गृह कलीसिया में प्रचारक हैं, और अनेक वर्षों से प्रभु में आस्थावान रही हैं। वे हमेशा उत्साह के साथ सुसमाचार के प्रचार का प्रभु का कार्य करती हैं, वे चौकस होकर प्रभु के आने का इंतज़ार कर रही हैं ताकि वे स्वर्ग के राज्य में लायी जा सकें। हाल के वर्षों में, ली छींगशिंग ने देखा है कि विभिन्न पंथ और कलीसिया पहले से कहीं अधिक वीरान होते जा रहे हैं। परंतु चमकती पूर्वी बिजली, चीन की कम्युनिस्ट सरकार और धार्मिक वर्गों द्वारा ज़बरदस्त निंदा और अत्याचार के बावजूद और ज़्यादा जोशपूर्ण हो गयी है। अलग-अलग सम्प्रदायों और पंथों की ज़्यादा-से-ज्यादा अच्छी भेड़ों और प्रधान भेड़ों ने चमकती पूर्वी बिजली को स्वीकार कर लिया है। इससे ली छींगशिंग का ध्यान थोड़ा आत्मचिंतन की ओर जाता है। ख़ास तौर से, उन्होंने गौर किया है कि धार्मिक वर्गों के पादरी और एल्डर सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की निंदा करने और उसको बदनाम करने के लिए तरह-तरह की अफवाहें फैलाने और बेमतलब बकवास करने से ज़रा भी नहीं हिचकते। वे चमकती पूर्वी बिजली के प्रचारकों को गिरफ्तार करने के लिए चीन की कम्युनिस्ट सरकार का सहयोग भी करते हैं। उनको लगता है कि पादरी और एल्डर की कारस्तानियां प्रभु के मार्ग से भटकी हुई हैं, और वे समझ पायी हैं कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और धार्मिक वर्ग जिसका विरोध और निंदा कर रहे हैं, वह सच्चा मार्ग हो सकती है, वह प्रभु का प्रकटन और कार्य हो सकती है। उसके बाद से कुछ सहकर्मियों के साथ मिल कर वे चमकती पूर्वी बिजली को खोजने और उसकी जांच-पड़ताल करने का फैसला करती हैं, लेकिन उन्हें पादरी और एल्डर के अपनाये तमाम हथकंडों से रुकावटों और तकलीफों का सामना करना पड़ता है। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़कर और सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के प्रचारकों की गवाहियां सुनकर, ली छींगशिंग और दूसरे लोग, पादरी और एल्डर की अफवाहों और भ्रांतियों को समझने की काबिलियत हासिल कर लेते हैं। इससे वे सच्चे मार्ग की जांच-पड़ताल करने से अनुयायियों को रोकने के लिए उनके द्वारा इस्तेमाल किये गए घिनौने हथकंडों और नीच इरादों को समझ जाते हैं, वे पादरी और एल्डर के असली पाखंडी चेहरों को साफ़ देख लेते हैं। ली छींगशिंग और दूसरे लोग धार्मिक पादरी और एल्डर से ऊंची जोशपूर्ण आवाज़ में बोलते हैं, “हमारे काम में दखल मत दीजिए!” आखिरकार वे पादरी और एल्डर के चंगुल और बंदिशों को पूरी तरह से तोड़ कर बाहर निकल आते हैं और परमेश्वर के सिंहासन के सामने पहुँच जाते हैं।

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आपदा से पहले प्रभु गुप्त रूप से बहुत पहले ही आ गया है। हम उसका स्वागत कैसे कर सकते हैं? इसका मार्ग ढूंढने के लिए हमारी ऑनलाइन सभाओं में शामिल हों।