Hindi Christian Praise Song | हो चुका है पूरा महान कार्य परमेश्वर का | Praise God for Gaining Glory


Hindi Christian Praise Song | हो चुका है पूरा महान कार्य परमेश्वर का | Praise God for Gaining Glory

अंत के दिनों के मसीह के अनुयायी हम, देते गवाही पूरी कायनात को: हो चुका है पूरा महान कार्य परमेश्वर का। प्रकट हुआ है देह में सर्वशक्तिमान परमेश्वर, व्यक्त कर रहा है सत्य बचाने इंसान को। सुन ली है वाणी हमने दूल्हे की, परमेश्वर के सामने उठाये गये हैं हम।
मेमने के भोज में आख़िरकार शामिल हुए हैं हम, कर चुके हैं प्रवेश राज्य की तालीम में हम। हो चुका है आरंभ न्याय परमेश्वर के घर से, हो चुका है प्रकट स्वभाव उसका पूरी तरह से। जीतते वचन परमेश्वर के हमें, परमेश्वर को नत-मस्तक हो, आराधना करते हम। उजागर हो चुके हैं पूरी तरह से परमेश्वर के वचनों से दिल और दिमाग हमारे। परमेश्वर के इम्तहानों, शुद्धिकरण से गुज़रकर, निर्मल होते भ्रष्ट स्वभाव हमारे। देखते हम धार्मिकता और पवित्रता परमेश्वर की उसके न्याय के ज़रिये। आज्ञाकारी हैं परमेश्वर के जन उसके सम्मुख, परमेश्वर के वफ़ादार हैं मृत्य तक। हरा दिया शैतान को पूरी तरह से परमेश्वर ने, बना कर समूह विजेताओं का। अंत के दिनों के मसीह के अनुयायी हम, देते गवाही पूरी कायनात को: हो चुका है पूरा महान कार्य परमेश्वर का, हासिल कर ली है उसने पूर्ण महिमा। प्रकट कर दिया है सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने न्याय अंत के दिनों का, कर दी है शुरूआत राज्य के युग की। है खलबली सभी संप्रदायों में, मजबूर हर इंसान है सत्य मार्ग खोजने को। सुनती हैं चतुर कुँवारियाँ वाणी परमेश्वर की उठाई जाती हैं आपदा से पहले सम्मुख परमेश्वर के। अंत के दिनों के मसीह को नकारने वाले डूब जाएँगे आपदा में। सर्वशक्तिमान है परमेश्वर, समझदार है अपने कार्य में, छाँटता है सभी को उनकी किस्म के मुताबिक। आते हैं रोशनी में सभी देश और जन, करते हैं परमेश्वर के सिंहासन के सम्मुख समर्पण। राज्य की संभावनाएँ हैं बेहद शानदार, करती हैं प्रदर्शित जोशीला नज़ारा। मिटा देगी आपदा दुष्ट इंसानियत को, प्रकट करेगी परमेश्वर की धार्मिकता और प्रताप को। पूरा हो रहा है परमेश्वर का हर वचन, हर चीज़ को पूरा करेंगे परमेश्वर के वचन। प्रकट हो चुका है मसीह का राज्य धरती पर, अपने लोगों के संग रहता है परमेश्वर। अंत के दिनों के मसीह के अनुयायी हम, देते गवाही पूरी कायनात को: हो चुका है पूरा महान कार्य परमेश्वर का, हासिल कर ली है उसने पूर्ण महिमा। अंत के दिनों के मसीह के अनुयायी हम, देते गवाही पूरी कायनात को: हो चुका है पूरा महान कार्य परमेश्वर का, हासिल कर ली है उसने पूर्ण महिमा। हासिल कर ली है उसने पूर्ण महिमा। “मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना” से अनुशंसित: Hindi Christian Song | एकता की भावना व्यक्त करते हैं सभी देशों के परमेश्वर-जन | Praise and Thank God

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आपदा से पहले प्रभु गुप्त रूप से बहुत पहले ही आ गया है। हम उसका स्वागत कैसे कर सकते हैं? इसका मार्ग ढूंढने के लिए हमारी ऑनलाइन सभाओं में शामिल हों।