Hindi Gospel Song | है मसीह अंतिम दिनों का अनंत जीवन लेके आया | How to Gain the Way of Eternal Life
परमेश्वर ख़ुद जीवन और सच्चाई है,
उसका जीवन और सच आपस में गुंथे हुए हैं।
बिन उसकी रहनुमाई के, बिन उसकी सच्चाई के,
बस ख़त है, मत है और मानव के पास उसकी मौत है।
प्रभु का जीवन और सच्चाई गुंथे हुए हैं, मौजूद सदा।
नहीं मिलेगा जीवन-पोषण, गर सच्चाई का स्रोत तुम्हें मालूम नहीं।
अंत के दिनों का मसीह जीवन लाता है, जो सदा रहे वो सच लाता है।
जीवन पाना गर इंसां को, जीवन पाना गर इंसां को,
सच के इस पथ पर चलना होगा।
इसी राह पर जाने मानव प्रभु को और पाए अनुमोदन उसका।
गर भूल गये जीवन-पथ को, जो अंत समय लाया मसीह,
तो समझो तुमने त्याग दिया, यीशु का वो अनुमोदन भी,
और दूर कर दिया तुमने ख़ुद को जन्नत से।
बन बैठे तारीख़ों के कैदी और कठपुतली तुम।
गर नहीं पाओगे तुम जीवन-विधान, तो नहीं ग्रहण कर पाओगे सच्चाई को।
तुम तो हो केवल विगलित तन, बस खोखले विचार और व्यर्थ के ख्याल।
अंत के दिनों का मसीह जीवन लाता है, जो सदा रहे वो सच लाता है।
जीवन पाना गर इंसां को, जीवन पाना गर इंसां को,
सच के इस पथ पर चलना होगा।
इसी राह पर जाने मानव प्रभु को और पाए अनुमोदन उसका।
किताबों के अल्फ़ाज़ कोई जीवन नहीं, इतिहास के अभिलेख सच्चाई नहीं,
पुराने रास्तों की दास्तां भी वो नहीं जो आज कहता है परमेश्वर।
धरती पर और इंसानों के बीच है जो परमेश्वर,
सच्च्चाई का इज़हार बस वो ही करता है।
करता है इज़हार वो मरज़ी प्रभु की, और उसके काम का अंदाज़, काम का अंदाज़।
तारीख़ों की बेड़ियों में जो बंधे हैं, जो घिरे सिद्धांतों से,
नियमों में कैद हैं जो,
पा नहीं सकते वो जीवन या कि उस पथ को जहां है अनंत जीवन।
बस कई हजारों साल का इतिहास उनके पास सिद्धांत है,
ठहरे हुए पानी की तरह,
ये प्रभु के तख़्त से आया जीवन का पानी नहीं है।
जो न पियेंगे ये पानी, होंगे ज़िंदा लाश वो ताउम्र,
और रहेंगे नर्क में, शैतान की करते ग़ुलामी।
अंत के दिनों का मसीह जीवन लाता है, जो सदा रहे वो सच में लाता है।
जीवन पाना गर इंसां को, जीवन पाना गर इंसां को,
सच के इस पथ पर चलना होगा।
इसी राह पर जाने मानव प्रभु को और पाए अनुमोदन उसका।
है मसीह अंतिम दिनों का अनंत जीवन लेके आया।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
0 टिप्पणियाँ