Hindi Christian Song 2019 | "अंतिम दिनों का मसीह लाता है राज्य का युग"


Hindi Christian Song 2019 | "अंतिम दिनों का मसीह लाता है राज्य का युग"

जब मानव जगत में यीशु आया,
व्यवस्था के युग को समाप्त कर, 
अनुग्रह का युग लाया।
बना फिर देहधारी अंतिम दिनों में परमेश्वर।
अनुग्रह के युग को समाप्त कर, 
राज्य का युग लाया।
परमेश्वर का दूजा देहधारण है जिन्हें स्वीकार
वे राज्य के युग में ले जाये जायेंगे, 
और उसकी रहनुमाई पायेंगे।
देकर माफ़ी मानव को उसके पापों के लिये,
परमेश्वर देह में लौटकर आया है इंसान को राह दिखाने।
वह इंसान को ले जाएगा नये युग में।
उसने शुरू कर दिया है न्याय का कार्य
इंसान को ऊँचे राज्य में ले जाने केलिये।
जो समर्पित उसकी प्रभुता में होंगे 
पायेंगे वो सत्य ऊंचा और अनंत आशीष।
वे रहेंगे रोशनी में!
मिलेगी राह, सच और ज़िंदगी उनको! 

यीशु ने लोगों के बीच बहुत कार्य किया।
उसने मात्र लोगों के छुटकारे का कार्य ही किया था।  
मानव के पापों की ख़ातिर ख़ुद अपना बलिदान किया। 
फिर भी गया न मानव का खोटा स्वभाव। 
शैतान के दूषित असर से मानव को बचाने की ख़ातिर,
यीशु की पाप-बलि काफ़ी नहीं है।
काम परमेश्वर को व्यापक करना होगा
शैतान द्वारा कलंकित स्वभाव से 
मानव को छुड़ाना होगा।
देकर माफ़ी मानव को उसके पापों के लिये,
परमेश्वर देह में लौटकर आया है इंसान को राह दिखाने।
वह इंसान को ले जाएगा नये युग में।
उसने शुरू कर दिया है न्याय का कार्य
इंसान को ऊँचे राज्य में ले जाने केलिये।
जो समर्पित उसकी प्रभुता में होंगे 
पायेंगे वो सत्य ऊंचा और अनंत आशीष।
वे रहेंगे रोशनी में!
मिलेगी राह, सच और ज़िंदगी उनको! 
अनुशंसित: 
Hindi Christian Song "मधुर प्रेम का गीत" | Praise and Thank God for His Love

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आपदा से पहले प्रभु गुप्त रूप से बहुत पहले ही आ गया है। हम उसका स्वागत कैसे कर सकते हैं? इसका मार्ग ढूंढने के लिए हमारी ऑनलाइन सभाओं में शामिल हों।