Hindi Christian Song 2019 | तुम्हें जानना चाहिए परमेश्वर को उसके कार्य द्वारा


Hindi Christian Song 2019 | तुम्हें जानना चाहिए परमेश्वर को उसके कार्य द्वारा

परमेश्वर देहधारी हुआ, आम इन्सान बना।
इस इंसां ने परमेश्वर के कार्य,
आदेश को स्वयं पर लिया।
उसे ऐसा काम करना था, 
ऐसी पीड़ा सहनी थी
जो सह नहीं सकता आम इन्सा कोई।
उसकी पीड़ा दिखाती है इन्सा के लिए परमेश्वर की निष्ठा।
इन्सान को बचाने, 
उसे पाप से छुड़ाने, 
इस चरण को पूरा करने की कीमत का,
उसने जो सहा अपमान उसका यह प्रतीक है।
इसके मायने हैं कि परमेश्वर क्रूस पर से इन्सान को छुड़ाएगा।

यह है एक कीमत जो लहू और जान से चुकाई गयी,
इसे देना सृजे गये जीव के बस में नहीं।
चूँकि उसके पास है परमेश्वर का स्वरूप और सार,
वो वहन कर सकता ऐसी पीड़ा, ऐसा कार्य।
जो करता है वो, 
कोई सृजित जीव कर सकता नहीं।
अनुग्रह के युग में,
परमेश्वर का कार्य है ये,
उसके स्वभाव का प्रकाशन है ये।
राज्य के युग में परमेश्वर देहधारी हुआ है फिर से,
वैसे ही जैसे हुआ था पहली बार।
अभी भी व्यक्त करता है अपना स्वरूप और वचन,
सारे काम करता है वो जो उसे करने चाहिए।
इन्सान की नाफ़रमानी और अज्ञानता को,
वो सहता, बर्दाश्त भी करता है।
वो सदा अपना स्वभाव उजागर करता है,
साथ ही अपनी इच्छा भी दर्शाता है।

इन्सान के सृजन से अब तक,
परमेश्वर का स्वभाव और स्वरूप
रहा है खुला सभी के लिए,
नहीं छुपाया गया कभी जान कर इसे।
सच तो ये है, इन्सान को परवाह नहीं,
परमेश्वर के काम और इच्छा की।
और इसीलिए, जानता नहीं इन्सान
परमेश्वर के बारे में ज़्यादा कुछ भी।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
आपके लिए अनुशंसित:
Hindi Christian Song (Lyrics) - How to Seek God's Appearance – Get the Answer in This Song
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आपदा से पहले प्रभु गुप्त रूप से बहुत पहले ही आ गया है। हम उसका स्वागत कैसे कर सकते हैं? इसका मार्ग ढूंढने के लिए हमारी ऑनलाइन सभाओं में शामिल हों।