Hindi christian songs lyrics | भरपूर स्तुति करते उसकी सभी परमेश्वर-जन
आरोहित किये गये हैं परमेश्वर के सामने हम।
शामिल होकर शानदार भोज में, आनंदित हैं हम।
लेते आनंद परमेश्वर के वचनों का, समझते हैं सत्य को हम,
आभार और स्तुति से भरे हैं दिल हमारे।
गाने से ख़ुद को नहीं रोक पाते हम।
अपने दिल की ख़ुशी को, व्यक्त नहीं कर पाते हम।
स्तुति करो और कूदो ख़ुशी के लिये।
सम्मान और महिमा का हकदार है परमेश्वर।
धरती पर पूरी होती इच्छा परमेश्वर की।
भरपूर स्तुति करते उसकी सभी परमेश्वर-जन।
हर दिन परमेश्वर के वचनों का आनंद लेते हम।
परमेश्वर के वचनों का अभ्यास कर, वास्तविकता में प्रवेश करते हम।
न्याय और शुद्धिकरण से गुज़रते हैं,
नये इंसानों की तरह जीते हैं हम।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने बचा लिया हमें शैतान की भ्रष्टता से।
अब सचमुच बदल गये हैं हम।
पाये समस्त महिमा सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
स्तुति करो और कूदो ख़ुशी के लिये।
सम्मान और महिमा का हकदार है परमेश्वर।
धरती पर पूरी होती इच्छा परमेश्वर की।
भरपूर स्तुति करते उसकी सभी परमेश्वर-जन।
परास्त किया है शैतान को सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने,
बनाया है लोगों के एक समूह को विजेता उसने,
इम्तहानों और क्लेशों से पूर्ण किये गये हैं वे।
शैतान के सामने विजेता हैं वे!
प्रकट हुआ है धर्मी स्वभाव परमेश्वर का।
हो जायेंगे तबाह परमेश्वर का विरोध करने वाले।
परास्त किया है शैतान को सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने!
स्तुति करो और कूदो ख़ुशी के लिये।
सम्मान और महिमा का हकदार है परमेश्वर।
धरती पर पूरी होती इच्छा परमेश्वर की।
भरपूर स्तुति करते उसकी सभी परमेश्वर-जन।
पाते हैं उद्धार परमेश्वर का, सत्य का अनुसरण करने वाले।
पाते हैं अनुग्रह परमेश्वर का, सच्ची आस्था रखने वाले।
स्तुति करते हम परमेश्वर के धर्मी स्वभाव की!
पहुँचते हैं आसमाँ तक स्तुति-गान हमारे!
कार्य सचमुच चमत्कारी हैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर के।
सब-कुछ पूरा करते हैं वचन परमेश्वर के।
परमेश्वर के सामने लौटते सभी जन,
दिखाते जोसर्वशक्तिमत्तापरमेश्वरकी, स्तुति करते उन वचनों की सभी जन।
स्तुति करो और कूदो ख़ुशी के लिये।
सम्मान और महिमा का हकदार है परमेश्वर।
धरती पर पूरी होती इच्छा परमेश्वर की।
भरपूर स्तुति करते उसकी सभी परमेश्वर-जन।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
सबसे लोकप्रिय:
Listen to Hindi Christian Songs
0 टिप्पणियाँ