Hindi Christian Video "संकट में स्वर्गारोहण" क्लिप 4 - परमेश्वर के अंतिम दिनों के न्याय के कार्य ने विजेताओं का एक समूह बना दिया है
प्रकाशित-वाक्य पुस्तक में भविष्यवाणी की गई है कि, "फिलदिलफिया की कलीसिया के दूत को यह लिख … तू ने मेरे धीरज के वचन को थामा है, इसलिये मैं भी तुझे परीक्षा के उस समय बचा रखूँगा जो पृथ्वी पर रहनेवालों के परखने के लिये सारे संसार पर आनेवाला है।मैं शीघ्र ही आनेवाला हूँ; जो कुछ तेरे पास है उसे थामे रह कि कोई तेरा मुकुट छीन न ले। जो जय पाए उसे मैं अपने परमेश्वर के मन्दिर में एक खंभा बनाऊँगा, और वह फिर कभी बाहर न निकलेगा …" (प्रकाशितवाक्य 3:7, 10-12)(© BSI)। प्रकाशितवाक्य की पुस्तक में भविष्यवाणी की गई है कि आपदा से पहले विजेताओं के समूह को बनाया जाएगा। विजेताओं को बनाने का यह कार्य परमेश्वर का अपना कार्य है। क्या इंसान इस कार्य को कर सकता है? अंत के दिनों में अपने कार्य में परमेश्वर विजेताओं के इस समूह को कैसे बनाता है?
Listen to Hindi Christian Film
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
0 टिप्पणियाँ