Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर के वचनों को ध्यान से सुनो (Lyrics)

Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर के वचनों को ध्यान से सुनो (Lyrics)

ग़ौर करो परमेश्वर के वचनों पर,
ख़ामोशी से सुनो उसकी वाणी को,
और तुम्हारे सामने प्रकट करेगा वो।
उसके अंतर में ख़ामोश रहो;
तुम्हारा परमेश्वर, तुम्हारा उद्धारक है वो।
हर समय अपने दिल को शांत करो,
उसके अंतर में रहो;
तुम्हारी चट्टान, तुम्हारा समर्थक है वो,
वो सहारा जिसकी तलाश में हो तुम।

कहीं और मन न लगाओ,
उसी पर आश्रित रहो,
यकीनन प्रकट होगा तुम सबके सामने वो,
क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर है वो।
बेचारे शंकालु लोग,
मज़बूती से बिल्कुल खड़े रह नहीं सकते वो,
आस्था में कमी की वजह से,
कुछ भी पा नहीं सकते वो।
जान लो तुम लोग, बहुत ही ख़ास है ये वक्त अब,
बेहद अहम बिंदु है ये!
बेकार के कामों में भाग-दौड़ न करो;
परमेश्वर के नज़दीक आकर, उससे सहभागिता करो,
हो जाएँगे रहस्य उजागर सारे।

पवित्र आत्मा को बोलते हुए सुनो,
उसकी शिक्षा के हर वचन का अनुसरण करो।
पास कुछ न रखकर उन्हें दर-किनार न करो।
परमेश्वर के वचनों को सुनते हो,
मगर उन्हें भुला देते हो।
ओह, तुम बेपरवाह और अंधे हो।
कितनी आशीषों को गँवा दिया है तुमने।
परमेश्वर के वचनों को ग़ौर से सुनना चाहिये तुम्हें,
उससे सहभागिता करके,
उसके करीब आना चाहिये तुम्हें।
जो जानते नहीं तुम, वो तुम्हें सिखाएगा।
तुम सबको वो आगे का रास्ता दिखाएगा।
दूसरों से संगति पर कम ध्यान दो।
बहुत हैं जो सिद्धांतों
सत्य के शब्दों का प्रचार करते हैं,
मगर इसकी हकीकत को कम ही लोग हासिल कर पाते हैं।

उनका श्रवण तुम्हें भ्रमित और मूढ़ बना देगा,
कैसे प्रगति करें, समझ में नहीं आएगा।
क्योंकि उनको सुनने से तुम,
सिद्धांतों, शब्दों को ही सीख पाओगे।
अपने कदमों पर नज़र रखो,
अपने दिल को संभाल कर रखो,
और अलग न होना परमेश्वर से।
करीब से संवाद करो परमेश्वर से,
जिस बात को समझते नहीं तुम,
उस बात को वो जल्द ही समझायेगा तुम्हें।
नज़र रखो अपने शब्दों, अपने दिल पर
उस मार्ग पर चलो जिस पर चलता है परमेश्वर।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

मसीही भजन प्रदान करते हैं विभिन्न शैली के स्तुति गीत! हमारे लिए परमेश्‍वर के प्रेम और उद्धार का अनुभव करने के लिए नि:शुल्‍क ऑनलाइन देखिए और स्‍ट्रीम कीजिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आपदा से पहले प्रभु गुप्त रूप से बहुत पहले ही आ गया है। हम उसका स्वागत कैसे कर सकते हैं? इसका मार्ग ढूंढने के लिए हमारी ऑनलाइन सभाओं में शामिल हों।