Hindi Christian Song With Lyrics | परमेश्वर का देह और आत्मा सार में एक-समान हैं
परमेश्वर के आत्मा का देह, ख़ुद परमेश्वर का देह है,
सर्वशक्तिमान, सर्वोच्च, पवित्र और धर्मी, उसके आत्मा के समान।
ऐसा देह वही करेगा जो धर्मी है, इंसान के लिये अच्छा है,
जो पवित्र है, महान है, महिमामय है।
परमेश्वर का देह नहीं जा सकता, सत्य और न्याय के ख़िलाफ।
वो परमेश्वर के आत्मा को कभी दग़ा ना देगा।
परमेश्वर का देह मुक्त है शैतान के दूषण से।
ये देह अलग है इंसान की नश्वर देह से।
परमेश्वर के आत्मा का देह, ख़ुद परमेश्वर का देह है,
सर्वशक्तिमान, सर्वोच्च, पवित्र और धर्मी, उसके आत्मा के समान।
ऐसा देह वही करेगा जो धर्मी है, इंसान के लिये अच्छा है,
जो पवित्र है, महान है, महिमामय है।
मसीह और इंसान भले ही साथ-साथ रहते हैं,
शैतान सिर्फ़ इंसान को ही फंसा सकता है,
इस्तेमाल कर सकता है, अपने अधीन कर सकता है।
मगर मसीह के साथ वो ऐसा कभी ना कर पाएगा।
शैतान ना तो ऊंचाई पर पहुँच सकता है,
ना परमेश्वर के करीब जा सकता है।
परमेश्वर को दग़ा देना, सिर्फ़ इंसान की फितरत है,
इससे मसीह का, नहीं है कोई लेना-देना,
नहीं है कोई, नहीं है कोई लेना-देना।
परमेश्वर के आत्मा का देह, ख़ुद परमेश्वर का देह है,
सर्वशक्तिमान, सर्वोच्च, पवित्र और धर्मी, उसके आत्मा के समान।
ऐसा देह वही करेगा जो धर्मी है, इंसान के लिये अच्छा है,
जो पवित्र है, महान है, महिमामय है।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
मसीही भजन प्रदान करते हैं विभिन्न शैली के स्तुति गीत! हमारे लिए परमेश्वर के प्रेम और उद्धार का अनुभव करने के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन देखिए और स्ट्रीम कीजिए
0 टिप्पणियाँ