Hindi Christian Song With Lyrics | विजेताओं का गीत

Hindi Christian Song With Lyrics | विजेताओं का गीत

हो रहा है राज्य का विस्तार इस संसार में।
ये ले रहा आकार, हो रहा ये उदित इंसान में।
परमेश्वर के राज्य को जो नष्ट कर पाए, नहीं ताकत कोई।
चलता है अपने लोगों के बीच,
और साथर हता है अपने लोगों के परमेश्वर।
करते हैं जो प्यार परमेश्वर को सच्चा,
वे बहुत ही धन्य हैं!
जो समर्पण करते हैं परमेश्वर को धन्य हैं।
वे रहेंगे परमेश्वर राज्य में।
धन्य हैं जो परमेश्वर को जानते हैं।
देगा उनको राज्य की सत्ता वो।
धन्य हैं जो खोजते परमेश्वर को। शैतान से मुक्त हो जाएंगे वो।
त्यागते हैं अपने अहम को जो,
पाएंगे निश्चित ही राज्य की संपत्ति वो, संपत्ति वो।
क्या कभी स्वीकारा है परमेश्वर का आशीष तुमने?
क्या कभी खोजे हैं वादे जो ख़ुद दिए परमेश्वर ने?
परमेश्वर की रोशनी की अगुवाई में,
अंधेरों की शक्तियों से तुम, यकीनन निकल आओगे, बच जाओगे।
अन्धकार से घिरे संसार में,
गुम नहीं होगी तुम्हारी रहनुमाई कर रही जो रोशनी।
मालिक बनोगे तुम सारे सृजन के,
विजेता बनोगे तुम सम्मुख शैतान के!

बड़े अजगर के पतन पर, खड़े होगे तुम भीड़ में ऊँचे,
और दोगे तुम गवाही परमेश्वर की जीत की।
सीनियों के देश में होगे खड़े तुम मजबूत और अविचल।
अपने कष्टों के लिये पाओगे परमेश्वर के आशीष तुम।
परमेश्वर की महिमा का अवलोकन करेगी कायनात तुम में,
कायनात तुम में, कायनात तुम में!
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

मसीही भजन प्रदान करते हैं विभिन्न शैली के स्तुति गीत! हमारे लिए परमेश्‍वर के प्रेम और उद्धार का अनुभव करने के लिए नि:शुल्‍क ऑनलाइन देखिए और स्‍ट्रीम कीजिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आपदा से पहले प्रभु गुप्त रूप से बहुत पहले ही आ गया है। हम उसका स्वागत कैसे कर सकते हैं? इसका मार्ग ढूंढने के लिए हमारी ऑनलाइन सभाओं में शामिल हों।