Hindi Christian Movie अंश 5 : "साम्यवाद का झूठ" - आखिर ईसाइयों के परिवारों को कौन तोड़ रहा है?
प्रभु यीशु ने कहा, "तुम सारे जगत में जाकर सारी सृष्टि के लोगों को सुसमाचार प्रचार करो" (मरकुस 16:15)। (© BSI) परमेश्वर की अपेक्षाओं के अनुसार, ईसाई सुसमाचार को फैलाते हैं और परमेश्वर की गवाही देते हैं, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग परमेश्वर का उद्धार पा सकें। वे जो करते हैं, वह परोपकार और नेक काम है। लेकिन चीन की कम्युनिस्ट पार्टी परमेश्वर में विश्वास करनेवाले लोगों को अंधाधुंध गिरफ्तार कर उन पर अत्याचार करती है, जिस वजह से अनगिनत ईसाइयों के लिए अपने गाँव-कस्बे वापस जाना भी नामुमकिन हो गया है। उनके परिवार बिखर गये हैं, घर टूट गये हैं, और लोग अपनी जान गवाँ रहे हैं। इसके बावजूद, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी कहती है कि यह सब ईसाइयों के सुसमाचार को फैलाने के लिए अपने घर-बार और नौकरी-पेशे छोड़ने के कारण हो रहा है। क्या चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का यह बयान सच्चाई से मेल खाता है? आखिर ईसाइयों के परिवारों को किसने तोड़ा है?
0 टिप्पणियाँ